Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक दर्दनाक घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारा फिर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद लोग काफी दहशत में हैं। शक है कि नशे और जुएं की आदत के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि पहले उसने पत्नी पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी और फिर उसके जख्मों पर एंटीसेप्टिक लगाने लगा। जब उसे एहसास हुआ कि वह मर चुकी है, तो उसने खुद को भी आग लगा ली।
जुएं में 50,000 रुपये हारने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
यह घटना गोला थाना क्षेत्र में देवकली गांव में शनिवार रात की है। सूत्रों ने बताया कि 42 वर्षीय इंद्र कुमार मौर्य जुएं में 50,000 रुपये हार गया था, जिसे लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। फोरेंसिक जांच में भी पता चला है कि उसने शराब के नशे में पत्नी सुशीला, बेटी चांदनी और बेटे आर्यन को मौत के घाट उतार दिया।
चाकू मारकर पत्नी को लगाया एंटीसेप्टिक
बताया गया कि शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और मौर्य ने गुस्से में आकर पत्नी पर चार बार चाकू से वार किया। इस वजह से सुशीला की मौत हो गई। इसके बाद इंद्र ने पत्नी के जख्मों पर एंटीसेप्टिक भी लगाया, लेकिन जब उसको एहसास हुआ कि पत्नी और बच्चे मर चुके हैं, तो उसने खुद को आग लगा ली। पड़िसियों ने बताया कि इंद्र कुमार के घर से धुआं निकलते देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इंद्र कुमार के साले ने दर्ज कराई शिकायत
सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस गौरव ग्रोवर ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इंद्र कुमार मौर्य के साले ने शिकायक दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में इंद्र कुमार की शराब और जुएं की लत का जिक्र किया है। पुलिस ने बताया कि वह सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।