ग्रेनो वेस्ट को गाजियाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग-91 स्थित लाल कुआं से जोड़ने वाली सड़क को दो लेन का किया जाएगा। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से शाहबेरी और विजयनगर के रास्ते पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित दो लेन की सड़क ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16 से शुरू होकर चिपियाना गांव के बराबर से होते हुए लालकुंआ के पास जीटी रोड से जाकर जुड़ेगी।
काफी पहले एक लेन के इस मार्ग को यूपी लोक निर्माण विभाग ने बनाया था। यातायात के बढ़ते दबाव के चलते ग्रेनो प्राधिकरण ने इसे चौड़ा करने का निर्णय लिया है। चौड़ीकरण के बाद इस पर पथ विभाजक भी बनाया जाएगा।
चिपियाना के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है
बताया गया है कि चिपियाना के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इससे गाजियाबाद की तरफ जाने वालों लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनने से शाहबेरी और विजय नगर के रास्ते पर लगने वाले जाम से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
ग्रेनो के महाप्रबंधक सिविल एके सिंह ने बताया कि सेक्टर-16 से चिपियाना होते हुए लाल कुआं के पास जीटी रोड़ से जुड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: न्यू नोएडा के लिए किस तरह होगा भूमि अधिग्रहण? मालिकों को कुछ जमीन वापस भी दी जाएगी
