Water Metro in UP: देश के कुछ शहरों में वाटर मेट्रो की सेवा चल रही है और अब यूपी की राजधानी लखनऊ भी उन चुनिंदा शहरों की लिस्ट में शामिल होने वाली है। इस प्रोजेकट की तकनीकी रिपोर्ट को एक तरफ मंजूरी दी गई है, तो दूसरी ओर अब डीपीआर की तैयारी तेज कर दी गईं। गोमती नदी में वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर 4 जनवरी को लखनऊ में एक अहम बैठक हुई थी। इसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लेकर कोच्चि मेट्रो रेल के निदेशक संजय कुमार भी शामिल थे।

कोच्चि मेट्रो के विशेषज्ञों ने गोमती नदीं में जल परिवहन की तकनीकी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा ये गया कि गोमती वॉटर मेट्रो चलाना पूरी तरह से संभव है। इसके लिए बस इसकी योजना सही बनानी होगी। इसको लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए, कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए।

आज की बड़ी खबरें

दयाशंकर सिंह ने दिए अधिकारियों के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि वे डीपीआर को जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर पेश करें, जिससे बजट आवंटन और निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाए। यह उम्मीद जताई जा रही है कि परियोजना से न केवल शहरी यात्रा आसान होगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। इसके अलावा पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें: सरकारी आदेश में विजयवर्गीय के ‘घंटा’ शब्द का इस्तेमाल, SDM हो गए सस्पेंड

वॉटर मेट्रो से क्या-क्या होंगे फायदे?

  • सड़कें हल्की होंगी
  • सार्वजनिक परिवहन विकल्प
  • पर्यटन को बढ़ावा
  • आरामदायक, स्वच्छ यात्रा का अनुभव

यह भी पढ़ें: वेटिंग लिस्ट में नाम होना नौकरी की गारंटी नहीं- इलाहाबाद हाई कोर्ट

कैसे शुरू होगी योजना?

अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में गोमती नदी के चुनिंदा हिस्सों में वाटर मेट्रो चलाई जाएगी। इसके तहत आधुनिक और सुरक्षित नावों के साथ ही जेट्टी और टिकटिंग व्यवस्था विकसित की जाएगी। अगर पहला चरण सफल होता है, तो फिर भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना की लागत और समय-सीमा तय की जाएगी। इसके बाद बजट प्रावधान और कार्यान्वयन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बुलडोजर आने से पहले गांव वालों ने खुद ही तोड़ दी मस्जिद, कब्जा की गई जमीन गरीबों को दी