Gujarat Godhra Election Results 2022, Chandrasinh Kanaksinh Raulji vs Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जारी मतगणना के बीच कई जगह के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) का रिजल्ट आ चुका है। इस सीट पर बीजेपी एमएलए (BJP MLA) चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) ने 35198 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं, कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार रश्मिता दुष्यंत चौहान (Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan) को 60599 वोट मिले हैं जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेश पटेल राजू को (Rajesh Patel Raju) को 11200 मत प्राप्त हुए हैं।

बता दें कि 2002 के गोधरा कांड के बाद से गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) की प्रत्येक चुनाव में विशेष रूप से चर्चा होती रही है। 2022 के चुनाव में भी गोधरा विधानसभा सुर्खियों में रहा।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले इस सीट से भाजपा ने अपने सीटिंग विधायक चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) को मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने रश्मिता दुष्यंत चौहान (Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan) और आम आदमी पार्टी ने राजेश पटेल राजू (Rajesh Patel Raju) को अपना उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि हाल में भाजपा विधायक राउलजी बिलकिस बानो के बलात्‍कारियों को ‘संस्‍कारी ब्राह्मण’ बताने के कारण चर्चा में आए थे। गुजरात के पूर्व मंत्री चंद्रसिंह राउलजी राज्य सरकार की उस कमेटी का हिस्‍सा थे, जिसने बिलकिस बानो से रेप और उनके परिवार के नौ लोगों की हत्‍या के 11 दोषियों की रिहाई के पक्ष में सर्वसम्‍मति से फैसला दिया था।

Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

पिछला चुनाव मुश्किल से जीती थी भाजपा

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहद मामूली मार्जिन से जीती थी। भाजपा के सीके राउलजी (C K Raulji) को 75,149 वोट मिले थे। कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह बणवंतसिंह मात्र 258 मतों से चूक गए थे। बणवंतसिंह को 74,891 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय परमार जशवंतसिंह सालमसिंह रहे थे, उन्हें 18856 वोट मिले थे।

सी.के. रॉलजी गोधरा से पांच बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2017 से पहले 2007 और 2012 में वह कांग्रेस से विधायक बने थे। 2017 में पार्टी बदलकर वह भाजपा में आ गए थे। 2002 के गोधरा कांडे के बाद हुए चुनाव में भाजपा के हरेश कुमार भट्ट जीते थे।

क्या है गोधरा का समीकरण?

गोधरा गुजरात के पंचमहाल जिले के अंतर्गत आने वाला विधानसभा क्षेत्र है। गोधरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 228379 मतदाता हैं, इनमें से 115373 पुरूष और 113006 मह‍िलाएं हैं। एआईएमआईएम के एक पार्षद इसहाक एम गनी भाई के मुताबिक, गोधरा में करीब 72,000 मुस्लिम मतदाता हैं।