निचले असम के गोलपाड़ा जिले में दूधनोई स्थित भाजपा कार्यालय के समीप हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति की मंगलवार को गुवाहाटी के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद घायल हुए इस व्यक्ति को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां इसकी मौत हो गई। भाजपा के अस्थायी चुनाव कार्यालय के समीप संदिग्ध उल्फा (आइ) कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बम विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। मृतकों में अखिल असम बंगाली युबो छात्र फेडरेशन के गोलपाड़ा जिला अध्यक्ष बपन साहा भी शामिल हैं।
इस बम के बारे में संदेह है कि इसे भाजपा कार्यालय के समीप दूधनोई यातायात पुलिस प्वाइंट के पास फुटपाथ पर एक बैग में रखा गया। इस बीच, उल्फा (निदलीय) ने विस्फोट में अपनी संलिप्तता से यह कहते हुए इनकार किया कि इसे उन राजनीतिक दलों ने अंजाम दिया है, जिन्हें आशंका है कि मतदान का अधिक प्रतिशत होने से उनके चुनाव पूर्व समीकरणों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।