महाराष्ट्र के बाद गोवा में चल रही सियासी हलचल के बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि हम बिजली-पानी फ्री की गारंटी देते हैं। हम स्कूल और अस्पताल बनाएंगे। वहीं कांग्रेस अपने विधायक को बेचने की गारंटी देती है कि आप जितने भी विधायक जिताओगे, हम उन्हें भाजपा को बेच देंगे।
आप विधायक ने कहा कि गोवा और पंजाब में चुनाव हुआ, अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव है। जहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, वहां-वहां जाकर अरविंद केजरीवाल गांरटी देते। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आम आदमी से जुड़े हुए मुद्दों की गारंटी देते हैं, जिनमें बिजली, पानी और अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, हम उस गारंटी को पूरा करते हैं।
आतिशी मार्लेना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसी तरह से कांग्रेस भी एक गारंटी देती है। कांग्रेस यह गारंटी देती है कि आप हमारे जितने भी विधायक चुनकर भेजोगे। हम उन सभी विधायकों को भारतीय जनता पार्टी में पहुंचा देंगे। आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप विधायक ने आगे कहा कि गोवा में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यह पूरे देश के लिए चेतावनी है कि कांग्रेस के दिया हुआ हर वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाता है।
सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा-
बता दें, रविवार को गोवा कांग्रेस के पांच विधायक लापता बताए जा रहे थे। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा की ताजा सियासी घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने के लिए गोवा भेजा है। गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता माइकल लोबो को उनके पद (नेता विपक्ष) से हटा दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा, अगर मुझे जाना होता तो चला गया होता कोई मुझे रोक नहीं सकता था।
गोवा में चल रही उथल-पुथल पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक से जब मीडिया ने पूछा कि गोवा कांग्रेस में क्या घमासान चल रहा है तो उन्होंने कहा, अभी मुझे अपने सभी सहयोगियों से मिलने दो मैं उनसे मिलकर बातचीत कर लूं उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कह पाउंगा।