गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की दिल्ली यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। गोवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन के भीतर ही पर्रिकर का दिल्ली जाना संदेहास्पद है। उन्होंने कहा कि हो सकता है ये घटना राफेल सौदे से जुड़ी है। बता दें की हाल ही में राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मेरी पर्रिकर से राफेल सौदे को लेकर बात हुई थी। जिसके बाद पर्रिकर ने पत्र जारी कर राहुल की बातों को गलत बताया था।
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते कुछ महीनों से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं। हाल ही में पर्रिकर को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। जिसको लेकर गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से भेंट करने के एक दिन बाद ही पर्रिकर स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली शिफ्ट कर दिए गए। ये संदेहास्पद लगता है। हो सकता है इसका राफेल मामले से कोई संबंध हो। उन्होंने कहा कि हमें उनकी जिंदगी का डर है। वो उम्मीद करते हैं कि जो लोग भी उनसे मिलने जाएं उनकी पर्याप्त सुरक्षा जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि 31 जनवरी को गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती होना था। साथ ही बताया गया कि गोवा में बनाए गए अटल सेतु के उद्घाटन के कारण भी पर्रिकर को गोवा में रूकना पड़ा था।