गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राफेल को लेकर किए गए राहुल गांधी के दावे को खुद मनोहर पर्रिकर ने खारिज कर दिया है। कोच्चि में संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया था कि गोवा सीएम पर्रिकर ने खुद उन्हें बताया कि राफेल डील से उनका कोई लेना-देना नहीं है और नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा खेल किया। अब पर्रिकर ने खुद इस दावे को खारिज करते हुए राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने राहुल गांधी पर निजी यात्रा के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया और राफेल पर कोई चर्चा होने की बात को खारिज कर दिया।

पर्रिकर की चिट्ठी में क्या हैः मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी जिसमें कहा, ‘मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आपने अपनी इस यात्रा को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। आपने मेरे साथ सिर्फ पांच मिनट बिताए। इस दौरान न आपने राफेल का जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की।’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में निजी प्रवास पर अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा गए राहुल ने मंगलवार को पर्रिकर से मुलाकात की थी।

ऑडियो टेप को लेकर राहुल ने बोला था हमलाः उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी में लोकसभा में दावा किया था कि गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा है कि पर्रिकर ने राफेल घोटाले से जुड़ी फाइलें अपने बेडरूम में रखी हैं। उन्होंने इस संबंध में एक ऑडियो टेप सुनाने को भी कहा था लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनसे पहले टेप की सत्यता की पुष्टि करने को कहा।