दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, टेक-ऑफ के लिए तैयार इंडिगो की फ्लाइट के नीचे एक कार आ गई।हालांकि, कार प्लेन के पहिए से टकराने से बच गई और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के ए320नियो विमान के नीचे आ गई, हालांकि उसके नोज व्हील से टकराने से बाल-बाल बच गई। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय पूरे मामले की जांच करेगा। वहीं, डीजीसीए की तरफ से कहा गया कि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और न किसी यात्री को चोट आई है। विमान निर्धारित समय के अनुसार रवाना हुआ। इस मामले में आगे की जांच डीएएस-एनआर द्वारा की जा रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंडिगो का विमान मंगलवार सुबह पटना के लिए रवाना होने के लिए तैयार था, तभी विमानन कंपनी गो फर्स्ट की एक कार उसके नीचे आ गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि, वह नोज व्हील से टकराने से बाल-बाल बच गई। अधिकारी कार ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं कि वह गाड़ी लेकर वहां क्यों पहुंच गया। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि विमान के अगले पहिए के ठीक नीचे कार है।

यह हादसा एयरपोर्ट के टर्मिनल T2 के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ। इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विमान में यात्री सवार थे और इस घटना के बाद इंडिगो के विमान ने पटना के लिए उड़ान भरी।

ड्राइवर का टेस्ट नेगेटिव

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया। ये टेस्ट इसलिए कराया गया ताकि पता चल सके कि कहीं ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी रखी थी। हालांकि, ड्राइवर का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। वहीं, इस मामले में गो फर्स्ट और इंडिगो की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।