UP Global Investor Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit) का उद्घाटन किया है। इस समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर समेत 30 देशों के उद्यमी शामिल होंगे। इस समिट को लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस समिट से यूपी में 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।
लखनऊ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए कल, 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं।’
ये केंद्रीय मंत्री होंगे समिट में शामिल
इस समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।
इन देशों के उद्योगपति करेंगे निवेश
समिट में 30 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। समिट के लिए योगी सरकार पिछले काफी समय से प्रयास कर रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों का दौरा भी किया था। कई देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं।
2 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
यूपी सरकार का कहना है कि ग्लोबल समिट में कई देशों के साथ एमओयू साइन हो चुके हैं। इस समिट से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। सरकार का कहना है कि ग्लोबल समिट से दो करोड़ से अधिक रोजगार के रास्ते खुलेंगे।