देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के जनरल कोच में भीड़ के चलते एक लड़की का दम घुट गया। इसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना नई दिल्ली से जाने वाली एक संपर्क क्रांति ट्रेन की बताई जा रही है। मृतक युवती का नाम सीता बताया जा रहा है। शादियों के सीजन और ईद के त्योहार के चलते इन दिनों ट्रेनें खचाखच भरकर जा रही है। भीषण गर्मी में भीड़ के चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से ट्रेनों में जगह कम पड़ रही है। ऊपर से गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी।
‘भीड़ इतनी थी कि समय से उतर ही नहीं पाए’: प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीता अपने भाई, बहन और पिता के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने कई बार अपने पिता से ट्रेन से उतरने की बात कही लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वे उतर ही नहीं पाए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और झांसी के बीच सीता की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। इसके बाद आनन-फानन में उसे झांसी स्टेशन पर उतारा गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।
National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
“Bihar News Today, 02 June 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें”
गर्मी, त्योहार और शादियों से बढ़ी मुश्किलः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीता के पिता रामप्रकाश अहिरवार दिल्ली में मजदूरी करते हैं। शुक्रवार (31 मई) को वो अपने परिवार के साथ घर जाने के लिए निकले थे। यात्रियों की तादाद को देखते हुए समय-समय पर रेलवे की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाती हैं लेकिन इसके बावजूद आम दिनों में भी जनरल कोच का हाल बेहद बुरा होता है। ऐसे में गर्मी, त्योहार और शादियों का सीजन मुश्किलें बढ़ा देता है।

