Madhya Pradesh: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रहने वाली सेकेंड ईयर की एक लड़की के द्वारा भूत बनकर अपने हॉस्टल की साथी छात्राओं को डराए जाने का मामला सामने आया है। वह छात्रा रात को जोर-जोर से चिल्लाती थी और दौड़ कर छत की तरफ भागती थी। हॉस्टल की दूसरी छात्राओं ने उसके वीडियो बनाकर हॉस्टल वॉर्डन को दिए। मार्च और अप्रैल के महीने में उसे गेस्ट हाउस में रखा गया था और वहीं से उसे पेपर देने के लिए कहा गया था। अब यूनिवर्सिटी ने उस छात्रा के खिलाफ एक्शन लेते हुए नए एकेडमिक सेशन में हॉस्टल में एंट्री नहीं दी है।
डीएवीवी की वाइस चांसलर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि हमारे हॉस्टल में रहने वाली एक स्टूडेंट अक्सर अपने बाल बिखेरकर डरावना चेहरा बना लेती थी और दूसरी छात्राओं पर सरसों के दानें भी फेंक देती थी। इससे यह लगता था कि उस पर किसी भूत का साया है। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट की इन सभी हरकतों की वजह से डीएवीवी की दूसरी लड़कियां बहुत ज्यादा डर गईं थी। इसकी वजह वह उसके कमरे में कदम रखने से काफी बचती थीं।
कॉलेज प्रशासन ने लिया ये एक्शन
वाइस चांसलर ने कहा कि शिकायतों की जांच करने के बाद डीएवीवी प्रशासन ने यह फैसला किया कि इस छात्रा को मौजूदा सत्र में हॉस्टल में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह फैसला इसलिए भी किया गया है क्योंकि प्रशासन को ऐसा लग रहा था कि अगर इस छात्रा को वापस हॉस्टल में रखा जाता है तो यह फिर से अपनी पहले वाली हरकतों को दोहरा सकती है और उनसे बाज नहीं आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि भूत बनकर लड़कियों को डराने के आरोपों के अलावा इस छात्रा के खिलाफ और भी कई सारी शिकायतें की गई हैं।
कई अन्य छात्राओं के खिलाफ भी शिकायत
हॉस्टल में दीपावली और नए साल के मौके पर पटाखे फोड़ने की भी शिकायत सामने आई थी। छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ.एलके त्रिपाठी और चीफ वार्डन डॉ.जीएल प्रजापति ने कहा कि इस शिकायत के बाद 21 छात्राओं पर अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई। छात्राओं ने माफी मांगी है। इसके बाद सभी को हॉस्टल से बाहर नहीं किया गया है। लेकिन सभी को ऐसा ना करने की चेतावनी भी दे दी है।