Bihar Politics: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए ने आधिकारिक ऐलान तो कर दिया है लेकिन अभी भी तनाव की स्थिति बरकरार है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविला स्ट्राइक रेट के आधार पर सीटों की दावेदारी ठोंक रही है। इसको लेकर अब सांकेतिक तौर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने इस दौरान बिहार के 2010 के विधानसभा चुनाव नतीजों का जिक्र किया।

दरअसल, गिरिराज सिंह ने बीजेपी और जेडीयू का आंकड़ा शेयर करते हुए असली ‘स्ट्राइक रेट’ को समझाया है। गिरिराज सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “ये होता है असली स्ट्राइक रेट। आज मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना बजा रहे है।”

आज की बड़ी खबरें

गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा पोस्ट

गिरिराज सिंह ने लिखा, “2010 के बिहार चुनाव में एनडीए ने रचा था इतिहास. 243 में से जीतीं 206 सीटें! जदयू ने 141 में से 115 सीटें जीतीं। स्ट्राइक रेट 81%. बीजेपी ने 102 में से 91 सीटें जीतीं। स्ट्राइक रेट 89%. इतनी प्रचंड जीत बिहार की राजनीति में फिर कभी नहीं दोहराई गई. तब भी धर्मेंद्र प्रधान जी प्रभारी थे आज भी प्रभारी हैं।

महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, जनशक्ति जनता दल ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

क्यों उठे खटास के सवाल?

बता दें कि भले ही बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है लेकिन सोमवार को होने वाली एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस टलने से ये सवाल उठ गया कि क्या एनडीए में अभी भी सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है, क्योंकि अगर सबकुछ ठीक है तो फिर पीसी होनी चाहिए थी।

इसके बाद गिरिराज सिंह ने जब स्ट्राइक रेट को लेकर ट्वीट किया, तो सवाल ज्यादा खड़े होने लगे, कि क्या चिराग पासवान की स्ट्राइक रेट पर सीटें मांगने के चलते एनडीए में खटास पड़ने लगी है, या मामला सुलझ गया है।

बिहार SIR में कितने लोगों ने दर्ज की आपत्ति? किशनगंज से सामने आए केवल दो ‘गैर-नागरिक’, वोटर लिस्ट में उन्हें भी मिली जगह