Bihar News: बिहार में जबसे एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है, उसके बाद से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निशाने पर सत्ताधारी दल और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रहे हैं। गिरिराज और तेजस्वी यादव के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिल रही है। किसी न किसी मुद्दे पर दोनों नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहे हैं। अब उन्होंने दुमका हत्याकांड को लेकर महागठबंधन सरकार को घेरा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत का बहुसंख्यक हिंदू कहां जाएगा। साथ ही उन्होंने यूपी की तर्ज पर बिहार के मदरसों के सर्वे कराए जाने की मांग भी उठाई।

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। पाकिस्तान के अंदर न आज हमारे भाई बचे, न बेटियां सुरक्षित रहीं, मंदिर टूट गए। हम भारत छोड़कर कहां जाएंगे? मुझे दबाने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है।”

गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की बात तो करते हैं लेकिन बेंगलुरु में ईदगाह की जमीन कहां से आ गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में मदरसों का सर्वे कराए जाने की मांग उठाई और कहा, “आज जरूरत है कि बिहार के सीमावर्ती इलाके (चाहें वह नेपाल से सटे इलाके हों, चाहें बांग्लादेश की सीमा हो या फिर बंगाल से जुड़ी सीमा हो) में मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए।”

मदरसों में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी होनी चाहिए- गिरिराज

उन्होंने कहा कि कौन लोग उन मदरसों में रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं, भारत के खिलाफ कोई गतिविधि कर रहे हैं या भारत के पक्ष में कर रहे हैं, इन सारी बातों की समीक्षा होनी चाहिए, सर्वे होना चाहिए। गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां चल रहे बाढ़ राहत व बचाव कार्यों का जायजा भी लिया। इन सबके बीच, मदरसों और मस्जिदों की जांच को लेकर दिए उनके बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है।