कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पठानकोट आतंकवादी हमले को देखते हुए सोमवार को भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर ढुलमुल और कमजोर पाकिस्तान नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र को पाकिस्तान के प्रति अपनी विदेश नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए। आजाद ने एक बयान में कहा कि राजग सरकार की ढुलमुल और कमजोर पाकिस्तान नीति पर टिप्पणी करने के लिए यह उचित समय नहीं है। लेकिन हमारे सुरक्षा बल पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर सीमा पार से भारत विरोधी ताकतों द्वारा छेड़े गए आतंकवादी हमले से मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे में राजग सरकार की अस्पष्ट और सतत रूप से असंगत बनी हुई पाकिस्तान नीति पर पुनर्विचार करने की अत्यंत आवश्यकता है।
पंजाब के पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए आजाद पड़ोसी देश और उसके आतंकवाद प्रायोजित नेटवर्क पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कायराना कृत्य एक राष्ट्र के रूप में आतंकवाद फैलाने वाले नेटवर्कों की बुरी सोच से लड़ने के हमारे संकल्प को कमजोर करने वाले या डिगाने वाले नहीं हैं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘यह शांति और मानवता के दुश्मनों की कायराना करतूत है जिसे पाकिस्तान की सरजमीं से मदद मिलती है और हमारे सुरक्षा बल मुनासिब तरह से और पर्याप्त रूप से जवाब देने में सक्षम हैं। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आजाद ने कहा,‘मैं इस दुख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं।’ आजाद ने जघन्य आतंकी हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।