Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के आई बारिश बहुत सारे लोगों के लिए गर्मी से राहत देने वाली रही तो कुछ घरों में इस वजह से मातम भी छा गया। गाजियाबाद में स्थित ACP के ऑफिस में सो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की इस दौरान मौत हो गई।
सब इंस्पेक्टर की मौत ACP ऑफिस की छत गिरने से हुई। यह ACP ऑफिस अंकुर विहार में है। इस घटना से सब इंस्पेक्टर के परिजनों में कोहराम मच गया। वीरेंद्र मिश्रा ACP अंकुर विहार के रीडर के पद पर थे और शनिवार रात को ऑफिस में ही सो रहे थे। अंकुर विहार के ACP अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह होने पर घटना के बारे में पता चला।
दिल्ली-NCR में तेज आंधी के बाद जबरदस्त बारिश, कई जगह जलभराव, उड़ानें प्रभावित
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि भारी बारिश और हवाओं की वजह से दफ्तर की छत गिर गई और इसका मलबा सब इंस्पेक्टर पर गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तूफान की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी।
49 फ्लाइट्स को करना पड़ा डाइवर्ट
जबरदस्त बारिश की वजह से सड़कों पर जाम लग गया। बारिश और तूफान की वजह से 49 फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा जबकि 200 फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई। बारिश और तूफान ने दिल्ली और एनसीआर में जनजीवन को काफी देर तक के लिए रोक दिया।
दिल्ली में कई जगह पर पानी भर गया और पेड़ भी गिर गए जिन्हें सड़क से हटाने के लिए सरकारी विभागों के कर्मचारी सुबह से ही युद्ध स्तर पर जुटे रहे। मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भयंकर जलभराव हो गया। उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- आज का मौसम कैसा रहेगा की जानकारी LIVE: