Ghaziabad News in Hindi: गाजियाबाद शहर को बसाने वाले गाजिउद्दीन की पांचवीं पीढ़ी के वशंजों पर यूपी पुलिस ने एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजिउद्दीन की पांचवी पीढ़ी के वंशज मोहम्मद इमरान खान पर यूपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चेक बाउंस केस में एक्शन लिया है। पुलिस ने मंगलवार को इमरान खान के घर का सामान कुर्क कर लिया। इस सामान में झाड़ू और चप्पल भी हैं।
अमर उजाला अखबार के गाजियाबाद एडिशन की रिपोर्ट के अनुसार, चेक बाउंस केस में पेश न होने पर कोर्ट ने इमरान खान और उनकी माता परवीन बेगम के खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट जारी किया और फिर कुर्की के आदेश दिए गए। रिपोर्ट में यह बताया गया कि परवीन बेगम दो साल पहले फ्रॉड संबंधी एक केस में अरेस्ट भी हो चुकी हैं।
परिवार के कई लोगों के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज – रिपोर्ट में बताया गया है कि इस परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। इमरान और उनकी मां परवीन गाजियाबाद के घंटाघर के पास में स्थित रमते-राम रोड पर ‘फिरदौस मंजिल’ में रहते हैं। उनके खिलाफ यह मामला गाजियाबाद में ही मौजूद लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसायटी के रविंद्र तनेजा ने दर्ज करवाया था।
क्या है पूरा मामला?
रविंद्र ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इमरान और परवीन बेगम से साल 2014 में 60 वर्ग गज भूखंड खरीदने की डील की थी। उन्होंने रजिस्ट्री से पहले ही इमरान को 11.60 लाख रुपये दे दिए थे लेकिन इमरान और परवीन की तरफ से रजिस्ट्री करने से इनकार दिया तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इसपर उन्हें एक चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया।
उन्होंने बताया कि जब काफी समय तक इमरान और परवीन ने उनके रुपये नहीं लौटाए तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया। हालांकि इमरान और परवीन कोर्ट द्वारा बुलाए जाने पर भी किसी भी सुनवाई में पेश नहीं हुए। इसपर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया लेकिन वो फिर भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। रविंद्र ने बताया कि उन्हें कुर्की से पहले भी नोटिस जारी किया गया लेकिन वो कोर्ट के सामने नहीं आए, ऐसे में कोर्ट ने उनके मकान की कुर्की का ऑर्डर दिया। अब इस मामले के 25 फरवरी को सुनवाई होगी।
कुर्की के दौरान क्या-क्या ले गई पुलिस
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रविंद्र ने बताया कि कुर्की के दौरान पुलिस इमरान के घर से सारा सामान थाने ले गई। इस सामान में झाड़ू और चप्पल भी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के घर में ज्यादा सामान नहीं था।