Ghaziabad School Bus Fire News: गाजियाबाद के कौशांबी में एक स्कूल बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में आग लगते ही उसका चालक फरार हो गया। हालांकि लोगों ने किसी तरह बस से बच्चों को बाहर निकाल लिया। बस में करीब 16 बच्चे सवार थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। आग पर काबू पाने के बाद बस को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया।
जानकारी के मुताबिक बस मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी। कौशांबी थाने के पीछे इसमें आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस को श्री रेजिडेंसी इलाके में स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर सभी दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि स्कूल बस में आग लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी। वहीं, बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर कुछ दौड़े और समय रहते बच्चों को बचा लिया।
स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। हालांकि गनीमत रही कि सभी बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया था। सभी बच्चों के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जब बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तब अभिभावकों ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बस दिल्ली के प्रीत विहार दिल्ली स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी।