Mumbai Gas Leakage: मुंबई के वेस्टर्न और ईस्टर्न उपनगरों पोवई से मीरा रोड तक गुरुवार (19 सितंबर) देर रात गैस रिसाव की अफवाह फैल गई। इस दौरान दहशत की वजह से लोग आधी रात में ही सड़कों पर निकल आए। मुंबई पुलिस को पोवई, चेंबूर चकाला, गोरेगांव और मीरा रोड इलाकों से इस तरह की शिकायत मिली, जिसके बाद मामले की जांच कराई गई।

सोशल मीडिया से फैली अफवाह: जानकारी के मुताबिक, यह अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैली थी। बृहृमुंबई नगर निगम (BMC) की डिजास्टर सेल के चीफ महेश नार्वेकर ने बताया कि हम लीकेज का सोर्स चेक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गैस की गंध करीब 30-40 मिनट तक आती रही थी।

National Hindi News, 20 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

रात 10:45 पर आई थी पहली शिकायत: बीएमसी के डिजास्टर सेल ने बताया कि सबसे पहले रात करीब 10:45 बजे अजीब सी गंध आने की सूचना मिली थी। इस तरह की शिकायतें पूर्वी उपनगरों जैसे चेंबूर, मानखुर्द, गोवंडी, चिंदावली, पोवई, घाटकोपर, अंधेरी, बोरीवली नेशनल पार्क से आई थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां अलग-अलग लोकेशन पर तैनात कर दी गई हैं।

Swami Chinmayanand arrests Live Updates: बीजेपी नेता चिन्मयानंद की गिरफ्तारी से संबंधित हर खबर यहां पढ़ें

यह थी अफवाह: जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि राष्ट्रीय केमिकल फर्जीलाइजर प्लांट (RCF) से गैस लीक हो रही है। इसके बाद ट्रोमबे डिविजन की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में पता चला कि आरसीएफ से गैस लीक होने की सूचना गलत थी।

महानगर गैस ने भी की पुष्टि: इस मामले में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके किसी भी पाइप से किसी तरह की लीकेज नहीं हुई।

लोगों ने ट्वीट से भी की शिकायत: एमजीएल ने कहा, ‘‘गुरुवार देर शाम एमजीएल को भी मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक होने की सूचना मिली थी। हमारी इमरजेंसी टीमों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि हमारी किसी भी ब्रांच की पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत नहीं थी।’’ वहीं, विले पारले में रहने वाली राधिका शर्मा ने ट्वीट किया कि रात के वक्त पूरे इलाके में गैस लीकेज की गंध आ रही थी।