Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में गैस लीक की खबर है। इस गैस लीक की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को वॉर्ड से बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत की पुष्टि भी हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह गैस एक ऑपरेशन थिएटर से लीक हुई है, उसी वजह से कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। गैस लीक के तुरंत बा फायर ब्रिगेड टीम को कॉल किया गया था और रेस्क्यू शुरू हुआ।

डीएम ने बताया, कैसे हुई गैस लीक

डीएम धर्मेंद्र सिंह ने आजतक से बात करते हुए इस घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि लोगों का परेशान होना लाजमी है, ऐसे में इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। डीएम ने जानकारी दी है कि फॉर्मलीन गैस का रिसाव मेडिकल कॉलेज में हुआ है और इसी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना पंडित राम प्रसाद बिस्लिम राजकीय मेडिकल कॉलेज की है जहां शाम 4 बजे अचानक से एक ऑपरेशन थिएटर से धुआं उठने लगा।

मरीजों ने क्या कहा?

शुरुआत में तो किसी को अंदाजा ही नहीं हुआ कि यह एक गैस लीक है, लेकिन मरीजों ने शिकायतत की कि उन्हें आंख खोलने में तकलीफ हो रही थी, काफी जलन मची हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने क्योंकि एक खास स्प्रे का छिड़काव भी कर दिया है, उस वजह से भी गैस का असर कुछ कम हुआ है।

मामले की होगी जांच

इस समय मेडिकल कॉलेज में हालात सामान्य हो चुके हैं, काम भी फिर शुरू हो गया है। लेकिन क्योंकि कई मरीजों की जान जोखिम में आई, ऐसे में प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में ही पता चलेगा कि आखिर कैसे गैस लीक हुई, लापरवाही रही या फिर कुछ और।