एक गैंगस्टर और उसके दो साथियों को शनिवार तड़के रोहिणी के बुध विहार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। गैंगस्टर लल्लू उर्फ अशरू, जो मांगेराम पार्क का निवासी है और कुख्यात ‘गोगी गैंग’ का सदस्य है तथा उसका करीबी साथी इरफान (21) मुठभेड़ में घायल हो गए। हालांकि, गैंगस्टर के दो अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। ऐसा पुलिस अधिकारियों ने बताया।
मुठभेड़ शनिवार तड़के करीब 2:40 बजे सेक्टर-24, रोहिणी के बांके बिहारी मंदिर के पास उस समय हुई जब बुध विहार पुलिस की टीम ने एक सफेद कार को रोका। पुलिस को इनपुट मिला था कि ये अपराधी ‘गौ रक्षक दल’ के एक प्रमुख सदस्य के घर पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। पुलिस बयान के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने पहले एक ‘महासभा’ आयोजित की थी, क्योंकि लल्लू और उसके साथियों ने तीन लोगों को कथित रूप से पीटा था और इस हमले का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालकर अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश की थी।
जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने अपनी कार पुलिस वाहन में भिड़ा दी और पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे कुछ देर की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया। लल्लू और इरफान को पैरों में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
दो आरोपी दीवार फांदकर फरार
तीसरा आरोपी नितेश, जो मथुरा का रहने वाला है, मौके पर ही पकड़ा गया, जबकि दो अन्य आरोपी रिठाला के गंदा नाला के पास दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुल छह राउंड गोलियां चलाईं जबकि आरोपियों ने लगभग सात राउंड फायर किए। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो आधुनिक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, लल्लू, जो अपने जेल में बंद भाई के नाम पर ‘नसरू गैंग’ भी चलाता है, उस पर पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें दो हत्या के प्रयास और दो लूट के केस शामिल हैं। इरफान पर भी हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, नितेश धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा है। आरोपियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके फरार साथियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। ऐसा पुलिस ने बताया है।
(यह खबर एआई टूल द्वारा अनूदित है और जनसत्ता न्यूज डेस्क द्वारा सम्पादित है।)