जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट के काम काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसे अगले साल तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच ठग भी सक्रिय हो गए हैं। नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।अब तक इनके द्वारा लोगों से करोड़ों रुपए एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर और लोन दिलाने के नाम पर ठगे जा चुके हैं। पुलिस ने इस गैंग के योगेश और चंदन को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे बनाते थे शिकार
इस गिरोह के सदस्य लोगों को पर्सनल लोन दिलाने के बात करते थे। इसके लिए एक पर्सेंटेज तय कर ली जाती थी। इतना ही नहीं एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 15 से 20 हजार रुपये लिए जा रहे थे। पैसे लेने के बाद लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी बांटे जा रहे थे। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए इन लोगों ने अपना ऑफिस भी खोला था जिससे लोगों को शक ना हो। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो लग्जरी गाड़ियां, 52000 रुपए कैश और मोबाइल फोन लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो रहे हैं। अभी इनकी तलाश की जा रही है।