जिले के कलवा इलाके में 24 वर्षीय एक महिला के साथ दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। करीब चार साल से अपने पति से अलग रह रही पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ रविवार की रात कलवा के जयभीम नगर स्थित अपने घर में सोई हुई थी। कलवा थाने के उपनिरीक्षक एसएम धदवे ने बताया कि विकास उर्फ अंबादास अवहाद और विशाल गोपीचंद टेलोरे देर रात करीब एक बजकर, 15 मिनट पर उसके घर में घुस गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर चाकू की नोंक पर महिला को घर से बाहर ले आए और बाद में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर उन्होंने बताया कि अपराध करने से पहले आरोपियों ने महिला के विरोध करने पर उसका गला काटने और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में से एक अखबार विक्रेता है। उन्होंने बताया कि भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
धदवे ने बताया कि आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।