पुणे में दिनदहाड़े बैंक से 28 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर उस वक्त बैंक में घुसे जब बैंक स्टाफ ने टेलर काउंटरों के लिए बैंक स्ट्रांगरूम से नकदी निकाल कर रखी थी। ऐसे में चोर ने सीधे नकदी का बैग उठाया और बैंक से बाहर चल दिया। बता दें कि चोर ने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही किसी तरह का हथियार रखे हुए था।
कहां का है मामला: बता दें कि पूरा मामला करीब सुबह 11 बजे का पुणे के टिंबर मार्केट में शंकरशेठ स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है। जहां चोरों ने बड़ी ही आसानी से बैंक से 28 लाख रुपए चोरी कर लिए। वहीं पुलिस को कुछ समय बाद तिलक रोड पर बैग तो मिला लेकिन उसमे कैश नहीं था। बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
कैसे हुई चोरी: पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह बैंक में 28 लाख रुपए से भरा बक्सा काउंटर के पास रखा था। सुबह बैंक खुलने के बाद कामकाज को लेकर ग्राहकों की लाइन लगी थी। लाइन में लगे कुछ लोगों ने कर्मचारियों का ध्यान भटकाया जिसके बाद उनके ही एक साथी ने रुपयों से भरा बैग उठा लिया और फरार हो गए। वहीं इसके बाद चोर के बाकी साथी भी धीरे से फरार हो गए। जैसे ही बैंक कर्मचारियों को चोरी का पता लगा तो पुलिस को जानकारी दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी पर्सन उस वक्त अपनी ड्रेस बदल रहा था।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा: चोरी के बाद पुलिस जब बैंक में पहुंची तो पुलिस ने सीसीटीव फुटेज खंगाला, जिसमें पूरे साजिश का खुलासा हुआ। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि बैंक से चोरी करने वाले चोरों के इरादे इतने बुलंद थे कि न उन्होंने मास्क पहना था और न ही किसी तरह के हथियार उनके पास था। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।