भारतीय करेंसी पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की फोटो नोट पर लगाए जाने की भी मांग उठने लगी है। बिहार आरजेडी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय करेंसी पर लालू यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर की फोटो लगाई जाए, ताकि भारतीय रुपए में जो गिरावट आ रही है वो रुक जाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह भारतीय करेंसी को उठाने के लिए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग की है, तो उसी तरह मेरी मांग है कि नोट पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लालू एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर का फोटो रहे।
उन्होंने कहा, “जिस तरह रेलवे में चली आ रही घटा प्रणाली लालू जी के रेल मंत्री बनते ही, समाप्त हो गई और रेलवे मुनाफे में चलने लगा। इस प्रकार हमारा मानना है कि अगर लालू और कर्पूरी ठाकुर का फोटो भारतीय करेंसी पर एक साइड रहेगा, तो रुपए में जो गिरावट आ रही है और वह 1 डॉलर के मुकाबले 82 रुपए कुछ पैसे चला गया है, वो रुकावट रुक जाएगी और भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले मजबूत होगी।”
केजरीवाल ने उठाई थी भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल ने बुधवार (26 अक्टूबर, 2022) को भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग करते हुए कहा था कि इससे अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए “देवी-देवताओं के आशीर्वाद” की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवासी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हमें बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, लेकिन कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली पूजा के समय उनके मन में ख्याल आया कि नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाई जाए और कई लोगों से भी बातचीत हुई और इस पर किसी को ऐतराज नहीं है।