Gujarat Gandhinagar South Election Results 2022, Alpesh Thakor vs Himanshu Patel Election Result 2022: गांधीनगर साउथ सीट (Gandhinagar South Assembly constituency) से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) जीत गए हैं। उनकी भारी वोटों से जीत हुई है, जबकि दूसरे नबंर पर आप उम्मीदवार दौलत पटेल (Daulat Patel) रहे।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गांधीनगर साउथ सीट (Gandhinagar South Assembly constituency) चर्चा में रहा। कभी कांग्रेस के एक मजबूत सिपहसालार रहे अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को बीजेपी ने यहां से मैदान में उतारा था।

कैसे आसान हुई अल्पेश की राह?

राजनीतिक विश्लेषक इस सीट पर चुनाव एकतरफा मान रहे थे, क्योंकि कांग्रेस ने अल्पेश के खिलाफ एडवोकेट हिमांशु पटेल (Himanshu Patel) पर दांव खेला था और आप ने दौलत पटेल (Daulat Patel) को मैदान में उतारा था। दोनों ही पाटीदार। विश्लेषक पहले से ही यह मानकर चल रहे थे कि पटेल समाज के दोनों उम्मीदवार एक दूसरे के वोट काटेंगे और इससे अल्पेश को सीधा फायदा होगा।

Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

निर्णायक मतदाता है ठाकोर समुदाय

गांधी नगर साउथ में 3.71 लाख वोटर्स हैं। ठाकोर समुदाय को इस सीट पर निर्णायक मतदाता माना जाता है। इनकी तादाद 1.15 लाख है। संख्या बल में दूसरे स्थान पर पाटीदार समाज है। उनकी आबादी लगभग 90 हजार हैं। तीसरे नंबर पर 25 से 30 हजार दलित हैं। इस सीट पर 10 से 15 हजार लोग ऐसे भी हैं, जो गुजरात के बाहर से आकर बसे हैं।

राधनपुर से लड़ना चाहते थे अल्पेश

बीजेपी ने अल्पेश के नाम पर 14 नवंबर को मुहर लगाई थी। हालांकि उनकी अपनी इच्छा राधनपुर असेंबली सीट से चुनाव लड़ने की थी। लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं का मानना था कि लोकल यूनिट में विवाद के कारण अल्पेश वहां फंस सकते हैं।

अल्पेश ने अपना पहला चुनाव राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। 2017 के विधानसभा चुनाव में वह जीते भी थे। बाद में वह बीजेपी में चले गए। 2019 में हुए उपचुनाव में वह कांग्रेस के रघु देसाई से हार गए थे।

2008 में बना था गांधीनगर साउथ सीट

गांधीनगर साउथ सीट 2008 में अस्तित्व में आया था। तब से अब तक यहां दो चुनाव हो चुके हैं। पिछले चुनावों की बात की जाए तो 2012 में शंभूजी ने कांग्रेस के जुगाजी ठाकोर को 8 हजार वोटों से हराया था। 2017 में शंभूजी ने कांग्रेस के गोविंदजी सोलंकी को 11 हजार 500 वोटों से पटखनी दी थी।