गुड़गांव के गैंगस्‍टर संदीप गडोली की सात फरवरी को मुठभेड़ में हत्‍या के मामले में गुड़गांव पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने हैं। मुंबई पुलिस ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है, साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बना दी है। वहीं गुड़गांव पुलिस एनकाउंटर को सही ठहरा रही है। मुख्‍य गवाह और आरोपी दिव्‍या पहुजा के गायब होने से मामला और उलझ गया है। 20 साल की दिव्‍या संदीप गडोली की हत्‍या के बाद से ही गायब है। जिस समय गुड़गांव पुलिस ने गडोली को मारा था उस समय दिव्‍या उसके साथ थी। मुंबई पुलिस का कहना है कि इसके चलते दिव्‍या ‘हाई रिस्‍क विटनेस’ है।

इधर, दिव्‍या के पिता अशोक पहुजा का भी दावा है कि उनकी बेटी गायब है। मामले में उनकी पत्‍नी सोनिया भी आरोपी हैं। वह अभी तक पकड़ से बाहर है। अशोक का कहना है कि वह हरिद्वार में हैं। मुंबई पुलिस का आरोप है कि गडोली को मारने के लिए दिव्‍या को हनीट्रैप के रूप में इस्‍तेमाल किया गया। फलों का ठेला लगाने वाले अशोक ने बताया कि दिव्‍या एक आईटी कंपनी में काम करती थी लेकिन बाद में वह मॉडलिंग में आ गई। उन्‍होंने कहा, ”मेरी बेटी के दोस्‍तों ने गडोली का परिचय उससे रिषव के रूप में कराया। 4 फरवरी को मनीष खुराना और दीपू नाम के दो लोग रात के 11 बजे मेरे घर आए। दिव्‍या ने बताया कि वे एक काम से जयपुर जा रहे हैं। हमने उसे रोका लेकिन वह नहीं मानी।”

Ashok pahuja, sandeep gadoli, sandeep gadoli murder, Gadoli encounter, Divya Pahuja, Divya Pahuja goes missing
दिव्‍या के पिता अशोक पहुजा का भी दावा है कि उनकी बेटी गायब है। (Express Photo)

अशोक ने आगे बताया कि उन्‍हें 8 फरवरी को गोलीबारी के बारे में पता चला। बकौल अशोक, ”दिव्‍या ने बताया कि जिस व्‍यक्ति का परिचय उसे रिषव के रूप में कराया गया था वह गैंगस्‍टर था। उसने बताया कि जयपुर के बाद वे मुंबई गए। उसने बताया कि रिषव कुछ देर के लिए उसके कमरे में आया। उसने हमें कहा कि उसके दरवाजे पर नॉक हुई तो उसने दरवाजा खोला। कुछ लोग कमरे में घुसे और गडोली ने रिवॉल्‍वर निकाल ली। फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद वह 22 तारीख को घर लौटी और दो दिन बाद चली गई। अब वह हमारे साथ नहीं रहती।”

Read Also: दिल्‍ली-एनसीआर के सवा लाख के इनामी गैंगस्‍टर का मुंबई में एनकाउंटर, तीस मामलों में था वॉन्‍टेड

वहीं मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिव्‍या के बयान मजिस्‍ट्रेट के सामने दर्ज किए गए थे लेकिन उसकी मौजूदगी से हमारे केस को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि दिव्‍या ने ही गडोली को मुंबई आने के लिए राजी किया था। साथ ही वह हर बात की जानकारी अपनी मां को दे रही थी और उसकी मां पुलिस टीम को सूचना प्रदान कर रही थी।

Read Alsoगैंगस्‍टर के एनकाउंटर में ‘वांटेड’ मॉडल लगातार फेसबुक पर पोस्‍ट कर रही फोटो, फिर भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस 

Divya Pahuja, Divya Pahuja goes missing, sandeep gadoli, sandeep gadoli encounter, sandeep gadoli divya pahuja, divya pahuja sandeep gadoli, Gadoli encounter, mumbai police , gurgaon police, divya pahuja photos, haryana police, ashok pahuja
27 मई के बाद से दिव्‍या का फोन बंद है। उसके पिता अशोक पहुजा फलों का ठेला लगाते हैं।