एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान ने गुरुवार (23 जून) को ‘पिता तुल्य’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से यहां संघ परिवार मुख्यालय में मुलाकात की। पिछले वर्ष प्रतिष्ठित संस्थान में नियुक्ति और फिर उसके बाद हुए विवादों के बाद पहली बार उन्होंने आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की। चौहान ने कहा, ‘भागवतजी मेरे लिए पिता के समान हैं और मैं उन्हें अपने बेटे की शादी में निमंत्रण देने के लिए यहां आया हूं।’ आरएसएस प्रमुख के साथ उन्होंने गुरुवार (23 जून) को सुबह आधे घंटे बिताया।

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तीन वर्षीय सेमेस्टर में एफटीआईआई के जिन छात्रों ने नामांकन लिया है वे अगर तय समय सीमा के अंदर पाठ्यक्रम पूरा नहीं करते तो उन्हें एक वर्ष और पढ़ने की अनुमति दी जाएगी लेकिन चौथे वर्ष में उन्हें आवास मुहैया नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) तीन वर्षों के लिए फीस ले रहा है इसलिए चौथे वर्ष के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं दी जाएगी।