Bihar News: बिहार के जमुई जिले में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक महिला ने अपने शराबी पति को छोड़कर एक रिकवरी एजेंट से शादी कर ली है। वह अक्सर लोन की पेमेंट लेने के लिए उसके घर पर आता था। एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में नकुल शर्मा से शादी करने वाली इंद्रा कुमारी को नकुल की शराब की लत के कारण शारीरिक और भावनात्मक शोषण सहना पड़ा। अब और नहीं सह पाने की वजह से उसने इस रिश्ते से बाहर निकलने का रास्ता तलाश लिया।

इसी दौरान इंद्रा कुमारी की मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई। वह एक फाइनेंस कंपनी के लिए लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। वह अक्सर भुगतान लेने के लिए उसके घर आता था। पेशेवर बातचीत के तौर पर शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही दोस्ती और आखिरकार प्यार में बदल गया। पांच महीने तक इंद्रा और पवन ने अपने रिश्ते को छिपाए रखा। 4 फरवरी को यह जोड़ा पश्चिम बंगाल के आसनसोल भाग गया, जहां इंद्रा की मौसी रहती है। वहां कुछ दिन बिताने के बाद वे जमुई लौट आए। इसके बाद 11 फरवरी को उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली। इसमें कई लोग भी शामिल हुए। इस शादी का वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा में आ गई।

कुमारी के परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर

पवन कुमार यादव के परिवार ने शादी को मान लिया। वहीं कुमारी के परिवार ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि, वह अपने फैसले पर कायम रही और कहा कि उसने अपनी मर्जी से यादव से शादी की है। उसके परिवार ने कथित तौर पर यादव को धमकी दी है, जिसके कारण जोड़े ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। इन दोनों की शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पारंपरिक रस्में निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रेमी जोड़े की अलग-अलग करा दी थी शादी पर होनी को कुछ और ही था मंजूर

पिछले महीने भी दो महिलाओं ने आपस में की थी शादी

ऐसा ही एक मामले जनवरी के महीने में भी सामने आया था। जनवरी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो महिलाओं ने अपने शराबी पतियों को छोड़ कर एक दूसरे से शादी कर ली। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुंजा और कविता ने देवरिया के शिव मंदिर में शादी की। यहां पर उन्होंने एक साथ नई जिंदगी शुरू करने की कसम खाई। पति की भूमिका निभाने वाली गुंजा ने पीटीआई को बताया, “हम अपने पतियों के शराब पीने और दुर्व्यवहार से परेशान थीं। इसने हमें शांति और प्रेम का जिंदगी चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक जोड़े के रूप में रहने और खुद को बनाए रखने के लिए काम करने का फैसला किया है।” शादी में नागिन डांस की प्लानिंग… पढ़ें पूरी खबर…