Delhi News: इंडियन आर्मी के एक पूर्व स्नाइपर ने दिल्ली की एक वकील से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। उसने वकील से वादा किया कि वह उसकी और उसके परिवार की सेना में नौकरी लगवा देगा। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उस पर पहले भी रेप का केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 30 मार्च को आरोपी सुमित सिंह को अरेस्ट किया।
पुलिस के अनुसार, तीस हजारी कोर्ट की महिला वकील पी कोहली ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले साल 24 जुलाई को कोर्ट परिसर में उनकी मुलाकात सिंह से हुई थी। सिंह ने खुद को सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल बताया था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजा बंथिया ने बताया कि अपना आईडी कार्ड दिखाने के बाद उसने उसे इंडियन आर्मी के एएफटी में सीधी भर्ती के बारे में बताया और उसका कॉन्टैक्ट नंबर मांगा। उसने अगले दिन उससे संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद सिंह ने मेस के खर्च के नाम पर उससे 64540 रुपये ले लिए।
नौकरी दिलाने का वादा किया
पिछले साल अगस्त के महीने में सिंह ने कोहली के भाई को प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स ऑफिस में संपर्क के तौर पर नौकरी दिलाने का वादा किया और अधिकारियों को लाने और मेस फीस का भुगतान करने के लिए 6 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठ लिए। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने कोहली के पिता को सरकारी टेंडर दिलाने का वादा किया और इसके लिए 3 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए।
साइबर थाने में एग्जाम के बाद ही होगी दिल्ली पुलिस SHO की पोस्टिंग
पुलिस ने यह भी बताया कि उसने कोहली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसे एक महंगा स्मार्ट फोन भी दिलवाया। उसने कथित तौर पर 80000 रुपये भी मांगे और कहा कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है और उसे उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। साल के आखिर तक कोहली के परिवार ने सिंह को 8 लाख रुपये से ज्यादा दिए और वे उससे संपर्क तक नहीं कर पाए।
कोहली ने दर्ज कराई शिकायत
बंथिया ने बताया कि सुमित सिंह ने उसे और उसके परिवार को नौकरी और शादी का वादा करके धोखा दिया और पीड़िता और उसके परिवार से लाखों रुपये ले लिए। 22 मार्च को कोहली ने शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर दर्ज की गई। एक सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सिंह को ट्रैक किया। बंथिया ने बताया कि टीम ने आरोपी को महिपालपुर और बाद में बिंदापुर इलाके में ढूंढ निकाला। यहां पर छापेमारी की गई और उसे किराये के मकान से पकड़ा गया। गैंगस्टर के लिए दिल्ली पुलिस का ‘मास्ट प्लान’
