महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में स्थित झरने में पिकनिक मनाने की कीमत दो लड़कियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। खड़घर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नेरूल के एक कॉलेज की चार लड़कियां शनिवार ( 3 अगस्त) दोपहर प्रसिद्ध पांडवकाड़ा झरने में बह गई। उन्होंने बताया कि दो शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य लापता हैं। मृतकों की पहचान नेहा जैन और आरती नाइक के तौर पर हुई है।

बारिश का आनंद लेने गई थीं झरने के पासः दोनों की उम्र करीब 19 साल है। अधिकारी ने बताया कि जैन और नाइक अपनी सहेलियों के संग बारिश का आनंद लेने के लिए झरने पर गई थीं। झरने तक जाने का रास्ता काफी जोखिम भरा है। इसलिए वहां जाना वर्जित है। पुलिस जांच कर रही है कि कैसे चार लड़कियां झरने तक पहुंच गईं। रायगढ़, ठाणे, पालघर और मुंबई में शुक्रवार ( 2 अगस्त) से भारी बारिश हो रही है।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दीवार गिरने से तीन लोगों की मौतः एक अन्य घटना में ठाणे के दीवा के सबेगांव के डीजे कम्पाउंड में उफान पर चल रहे नाले में 30 साल का व्यक्ति गिर पड़ा जिस वजह से उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के अफसर ने बताया कि ठाणे में शनिवार को दीवार गिरने की तीन घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

द्रर्जन भर मकान गिरेः पालघर जिले में भारी बारिश की वजह से दर्जनभर से ज्यादा घरों के गिरने की खबर है। इसी तरह की खबरें जिले के जौहर और केलघर जिलों से भी मिली हैं। जल स्तर बढ़ने और उच्च ज्वार के कारण कुर्ला और स्यान के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि उपनगरीय ट्रेनें “सतर्क गति” से चल रही हैं।