Harish Rawat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार (10 फरवरी, 2023) को बेहोश होकर गिर पड़े। रावत देहरादून में राज्य सरकार के खिलाफ युवकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विरोध- प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे। ट्विटर पर पोस्ट किए गई तस्वीरों में हरीश रावत पार्टी कार्यकर्ता की गोद में लेटे हुए हैं, जबकि उनके आस-पास के अन्य लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उत्तराखंड में कथित भर्ती घोटालों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर छात्र और अन्य युवा संगठन देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुरुवार को यह विरोध हिंसक हो गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव का आरोप लगाते हुए लाठीचार्ज किया। पुलिस के मुताबिक, कुछ छात्रों ने पथराव किया और 15 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
कांग्रेस पार्टी छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के लिए धामी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। पार्टी राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के समर्थन में प्रदर्शन कर रही है।