आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव पर स्पीकर ऑफिस से महंगे फर्नीचर, एसी और कंप्यूटर आदि को चुराने का आरोप लगा है। बता दें कि राव पर विधानसभा से निजाम के जमाने की मेज, बर्मा टीक से बनी डिजाइनर कुर्सियां, 14 मोर के आकार वाली गेस्ट के लिए कुर्सियां, एक सेंटर टेबल, 117 प्लास्टिक की कुर्सियां, स्पीकर की एंटे-चेंबर से 3 कुर्सियां, एक 3-सीटर सोफा, दो स्प्लिट एयर-कंडीशनर्स और एक टावर एसी को चुराने का आरोप है। वहीं इस मामले में राव का कहना है कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, बल्कि वे खराब या चोरी न हो जाए इसलिए वे उन फर्नीचरों को अपने कार्यालय में शिफ्ट करवाए थे। बता दें कि मामले में नया मोड़ और इस बात का खुलासा तब हुआ जब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से दो एसी की चोरी होने की बता सामने आई थी।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव पर वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वे सरकारी संपत्ति को सरकार को लौटाने के बजाय अपने घर में रखे हैं। दरअसल, 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना बनाया गया था जिसमें उसके कार्यालय को हैदाराबाद से अमरावती में बदला गया था।
Arun Jaitley Demise News Live Update: नहीं रहे अरुण जेटली के निधन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उस समय सभी समान सहेत फर्नीचरों को भी अस्थायी कार्यालयों में जमा करना था। लेकिन आरोप है कि राव ने कार्यालयों में फर्नीचरों को जमा नहीं किए थे। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा कार्यालय के कई फर्नीचर राव के बेटे शिवराम के गुंटूर शहर में स्थित मोटरसाइकिल शो रूम में पाए गए थे।

National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5824730465001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले में आई नई मोड़ः शिव प्रसाद राव ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि वे उन फर्नीचरों को चोरी या खराब होने की वजह से अपने कार्यालय में रखवाए थे नाकि वे चोरी किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे इन फर्नीचरों को वापस करने के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं आया था। हालांकि विपक्ष राव पर पत्र लिखने वाली बात को झूठ करार दे रहे हैं। बता दें कि मामले में नया मोड़ तब लिया जब वह राव के कार्यालय से एक एसी उनके ही पूर्व कर्मचारी ने चोरी कर ली थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस ने जब जांच करनी शुरु की तो चोरों ने एसी को राव के घर के बाहर फेक कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बता दें कि राव ने फर्नीचरों को वापस करने या उनके बदले पैसे देने की बात भी कही है।