पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद, रक्षा और विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दोगुनी करने के सपने दिखाकर ‘जुमले’ फैलाए। कांग्रेस के महाधिवेशन में उन्होंने भाजपा नीत सरकार पर जम्मू कश्मीर विवाद को सही ढंग से नहीं संभालने का आरोप लगाया और कहा कि इस मुद्दे पर भी सरकार खोखले वादे कर रही है।  पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन दो लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली।

सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। नोटबंदी और सही ढंग से जीएसटी को लागू नहीं किए जाने के कारण बहुत से लोगों को नौकरियां चली गर्इं और कारोबार को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने छह साल में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही। इसके लिए देश की विकास दर कम से कम 12 फीसद होनी चाहिए, जो कि अकल्पनीय है। ऐसे में उनकी यह घोषणा भी जुमला टाइप वादा है। मनमोहन सिंह ने कहा, ‘हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर समस्या को लेकर काफी खराब तरीके से काम किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की दो शाखाएं हैं और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ काम कर रही हैं और माहौल दिन-रात खराब होता जा रहा है। सीमा पार आतंकवाद की बात हो या आंतरिक आतंकवाद, हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। आज ऐसे मुद्दे सामने हैं जो हमारे नागरिकों के लिए बड़ी चिंता का कारण हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संभवत: यह महसूस करती है कि ये मुद्दे खुद से सुलझ जाएंगे। जबकि ऐसा होने नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग है और देश को राज्य की विशेष समस्याओं पर गौर करना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश नीति पर भाजपा सरकार विफल हो रही है। पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि चाहे बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका की बात हो या चीन जैसे देशों की- कांग्रेस ने समस्याओं का हल शांतिपूर्ण ढंग ने निकला है, शत्रुता और एक दूसरे पर चिल्लाकर नहीं। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को उसे एक पड़ोसी के रूप में स्वीकार करना चाहिए। हालांकि उन्होंने सीमापार आतंकवाद को लेकर इस्लामाबाद के सहयोग पर चिंता जताई।