पूर्व ओला कैब ड्राइवर सहित उसके एक दोस्त को खिलौना बंदूक के साथ लूटपाट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को मादीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने 26 फरवरी को एक ओला कैब ड्राइवर को खिलौना बंदूक की मदद से लूटा था। इसके साथ ही आरोपी उसकी कैब लेकर भी फरार हो गए थे।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला 26 फरवरी का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जितेन्द्र और राहुल यादव ने पंजाबी बाग से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए कैब बुक की। एयरपोर्ट के पास दोनों आरोपियों ने सिगरेट पी और वापस कार में आकर बैठ गए। कार में बैठने के थोड़ी देर बाद आरोपियों ने ड्राइवर अंकित को अपनी खिलौने वाली बंदूक (हालांकि अंकित को नहीं पता था कि बंदूक खिलौने वाली है) से डराया और उसे पीछ की सीट पर बैठा लिया। इसके बाद एक आरोपी ने गाड़ी चलाना शुरू की ओर नारायण इलाके में गाड़ी ले गए और कैब ड्राइवर से एटीएम से पांच हजार रुपए निकलवाए। इसके बाद आरोपियों ने अंकित को वहीं छोड़ दिया और ओला कैब लेकर फरार हो गए।

पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर डिप्टी कमिश्नर मोनिका भारद्वाज का कहना है कि आरोपी जितेन्द्र पहले ओला में ही काम करता था और जानता था कि ड्राइवर्स कभी कभी कैश रखते हैं।इसके बाद ही उसने लूट का प्लान बनाया। इस प्लान में उसका साथ उसके दोस्त राहुल ने दिया जो 2008 में एक कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं पुलिस ने बताया कि कार पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के पास पाई गई है।

कैसे गिरफ्त में आए आरोपी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमने ये पता लगाया कि आरोपी कार लेकर कहां फरार हुए हैं। इसके बाद रूट मैपिंग करके हमने कार को ढूंढ निकाला। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पास से देसी कट्टा सहित एक खिलौना बरामद हुआ है। चूंकि आरोपियों के पास दो बंदूक खरीदने के पैसे नहीं थे इसलिए वो खिलौने वाली बंदूक का इस्तेमाल कर रहे थे।