मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सीनियर बीजेपी नेता बाबूलाल गौर की सेहत खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रारंभिक जांच में निमोनिया के लक्षण भी पाए गए हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्र और गौर की बहू विधायक कृष्णा गौर समेत कई समर्थकों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना।

शिवराज-कमल नाथ ने की बेहतर स्वास्थ्य की कामनाः इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर 89 वर्षीय बाबूलाल गौर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि गौर की सेहत लंबे समय से खराब है। हाल ही में अचानक सेहत खराब होने के चलते उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था।

Shivraj Tweet
शिवराज-कमल नाथ का ट्वीट

सक्रिय राजनीतिक से दूर हैं गौरः लंबे समय से मध्य प्रदेश की सियासत में दबदबा रखने वाले बाबूलाल गौर इन दिनों सक्रिय राजनीति से दूर हैं लेकिन समय-समय पर बीजेपी के प्रति उनकी नाराजगी की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें कमल नाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी के साथ देखा गया था। तब कयास लगाए गए थे कि कांग्रेस उन्हें भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

[bc_video video_id=”5985268213001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उमा भारती के इस्तीफे के बाद बने थे मुख्यमंत्रीः उत्तर प्रदेश में जन्मे बाबूलाल गौर ने मध्य प्रदेश में संघ के लिए काफी काम किया। 2004 में उमा भारती के इस्तीफे के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया। 2005 में उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। इसके बाद गौर सरकार में अहम पदों पर रहे लेकिन वे खुद को उपेक्षित महसूस करते रहे। इसके अलावा समय-समय पर उन्होंने पार्टी को असहज करने वाले भी कई बयान दिए।