आमिर खान के साथ ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आईं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम के एक्टिंग करियर छोड़ने का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई सियासी हस्तियों ने समर्थन किया है। हाल ही में सिविल सर्विस छोड़कर राजनीति में उतरे कश्मीर टॉपर रहे शाह फैसल ने भी उनका समर्थन किया है। राज्य के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जायरा ने ये कहकर छोड़ी एक्टिंगः अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जायरा वसीम की पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? वह जैसे चाहें वैसे अपनी जिंदगी जिएं। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं और कामना करता हूं कि वह जो करें उससे उन्हें खुशी मिले।’ दरअसल, 18 वर्षीय जायरा ने कहा है कि वह अपने काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनकी आस्था और धर्म के रास्ते में आ रहा है।
National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
‘मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं’: ‘दंगल’ फिल्म में अपने दमदार अभिनय से लोकप्रिय हुई जायरा ने अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे महसूस हुआ कि भले ही मैं यहां पूरी तरह से फिट हो जाऊं, लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं।’ फैसल ने ट्वीट किया, ‘मैंने जायरा वसीम के अदाकारा बनने के फैसले का हमेशा सम्मान किया। संभवत: किसी अन्य कश्मीरी ने इतनी कम उम्र में इस तरह का लोकप्रिय दर्जा, ऐसी सफलता और नाम नहीं हासिल किया था। आज जब उन्होंने फिल्म जगत छोड़ दिया, मेरे पास उनके फैसले का सम्मान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्हें शुभकामनाएं।’
जायरा की आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के निर्माताओं ने भी उनके फैसले का समर्थन किया है। शोनाली बोस के निर्देशन वाली इस फिल्म के निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स ने एक बयान में कहा कि जायरा फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान पूरी तरह पेशेवर रहीं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं। बयान में कहा गया, ‘जायरा उम्दा कलाकार हैं और हम खुशकिस्मत हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में आयशा चौधरी का किरदार निभाया। एक्टिंग छोड़ने का फैसला पूरी तरह निजी है, उन्होंने बहुत सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है और हम हर तरह से उनका समर्थन करेंगे- अभी भी और हमेशा ही।’