कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले और मुंबई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने शायरी करते हुए बीजेपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। वहीं, राहुल गांधी ने भी भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान रैलियों और जनसभा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
यह बोले चह्वाण : महाराष्ट्र के धुले में राहुल गांधी से पहले अशोक चह्वाण ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब राज्य में भ्रष्टाचार काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, सरकार क्राइम रोकने में भी नाकाम साबित हो रही है। चह्वाण ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे व रमन सिंह पर भी निशाना साधा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरने की कोशिश की। चह्वाण ने कहा, ‘‘रमन गए, रानी गई और चले गए मामा, अब 2 महीने में बंद हो जाएगा चाय वाले का ड्रामा।’’
राहुल ने कही ये बात : राहुल गांधी ने भारत-पाक तनाव के बीच रैली व जनसभा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कह दिया था कि अब देश की बात है। कोई भी सरकार पर राजनीतिक हमला नहीं बोलेगा। मैंने कहा था कि जब बम गिरने बंद हो जाएंगे, हम राजनीति शुरू करेंगे, लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ता रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में लगे रहे। वे कहते रहे कि पुलवामा हमले के बाद देश एक साथ है और खुद विपक्ष पर हमला बोलते रहे।’’ गौरतलब है कि पीएम मोदी की रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सवाल उठा चुके हैं।
