उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव (गृह) रह चुके अवनीश के अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। कुछ दिन पहले ही वह अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे। 31 अगस्त को वह एसीएस के पद से रिटायर हुए और 16 दिन बाद ही यूपी सरकार ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
अवस्थी 1987 बैच के यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने सरकार के लिए विभिन्न पदों पर काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सलाहकार के रूप में उन्हें नियुक्त कर उन पर एक बार फिर अपना विश्वास जताया है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि अवनीश अवस्थी को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह 28 फरवरी, 2023 तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान अवस्थी को अस्थाई सरकारी सेवक माना जाएगा।
बता दें कि अवनीश अवस्थी की गिनती मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। योगी आदित्यनाथ जब से यूपी के सीएम बने हैं अवस्थी को उनका सबसे करीबी और भरोसेमंद अफसर माना गया है। योगी आदित्यनाथ जब साल 2002 में गोरखपुर से सांसद थे, तब अवनीश अवस्थी वहां के डीएम थे और तब से ही वह मुख्यमंत्री के करीबी रहे हैं।
अवनीश अवस्थी के बाद संजय प्रसाद को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व आईएएस अधिकारी अवस्थी ने विभिन्न सरकारों के तहत 35 साल की अपनी सेवा के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। पिछले पांच सालों में उन्होंने गृह, ऊर्जा, जेल प्रशासन और एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण जैसे प्रमुख विभागों का नेतृत्व किया।
कोरोना काल के दौरान वह सूचना विभाग के प्रमुख के रूप में सरकार का चेहरा बने। उस समय अपने घरों को वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की गतिविधियों की निगरानी के लिए उन्होंने नियंत्रण कक्ष का भी नेतृत्व किया।
अपने रिटायरमेंट को लेकर अवस्थी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “यह समय पीछे मुड़कर देखने और उन चीजों पर चिंतन करने का है जो मैंने की हैं। जब मैं अपने काम को देखता हूं, खासकर पिछले तीन वर्षों में जब मैंने गृह विभाग, पर्यटन, ऊर्जा, धार्मिक मामलों को लेकर जो काम किए, उनसे मुझे खुशी होती है कि मैं बदलाव लाने में सक्षम हुआ। मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती कोविड प्रबंधन के दौरान थी, लेकिन गृह विभाग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम रहा इसलिए कुल मिलाकर मैं खुश हूं।”