उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Badaun district of Uttar Pradesh) से एक दुखद घटना सामने आई है। बदायूं मेडिकल कॉलेज (Badaun medical college) के एमबीबीएस के पांच छात्र नहाने के दौरान गंगा नदी (Ganga) में डूब गए। दो छात्रों को बचा लिया गया और जबकि तीन लापता हैं। अधिकारियों का कहना है कि लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। वहीं कश्मीर में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमे दो की मृत्यु हो गई जबकि 19 घायल हो गए।
बदायूं की घटना पर जिले के एसएसपी ने बताया कि छात्र निर्धारित स्थान से आगे चले गए थे, जिसके कारण ये हादसा हुआ। एसएसपी डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज दोपहर करीब 1 बजे जनपद बदायूं मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र यहां पर स्नान करने आए थे और निर्धारित स्थान से आगे चले गए। जब वो डूबने लगे तब स्थानीय गोताखोरों ने 2 को बचाया। अन्य 3 छात्रों की तलाश की जा रही है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमोद, प्रकाश मौर्य, पवन यादव, नवीन सिंघल और अंकुश नदी में नहाने घाट पर पहुंचे थे। इसी बीच वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों की जैसे ही इस पर नजर पड़ी वे उनकी मदद को दौड़े। इसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों की मदद ली गई और दो को बचा लिया गया जबकि तीन लापता हैं।
कश्मीर में हादसा
वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रियासी जिले में राजौरी शहर से श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। बता दें कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह हादसा रानसु इलाके के तरयाथ में दोपहर 12:30 बजे हुआ। ड्राइवर ने घुमावदार रास्ते में बस पर से अपना काबू खो दिया। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला और एक 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि 19 श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं।