पंजाब में अमृतसर के सोहियां कलां गांव में एक किसान ने अपने खेत से मूली चुराने को लेकर पांच दलित बच्चों की कथित रूप से पिटायी की और उसके बाद उन्हें निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया। मजीठा पुलिस थाने के प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि किसान के खिलाफ आज एक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना तीन दिन पहले हुई थी जब गरीब परिवार के बच्चे क्षेत्र में पतंग उड़ा रहे थे और खेल रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशुरबनपाल सिंह लट्टी ने उन पर अपने खेतों से मूली उखाड़ने का आरोप लगाया। सिंह ने गुस्से में उनकी पिटाई की और उन्हें निर्वस्त्र किया।
कुमार ने बताया कि किसान ने उसके बाद बच्चों को सजा के तौर पर सड़क पर निवस्त्र घुमाया। एसएचओ ने कहा कि वहां खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि पिछले साल सिंतबर में गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पास ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां दबंगों ने एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया था क्योंकि उसने स्टाइलिश मूंछ रख ली थी। गांधीनगर के काकोल तालुका में लिंबोदरा गांव में रहने वाले पीड़ित पीयूष परमार (25) ने बताया कि बीती 25 सिंतबर को दरबार समुदाय को लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। क्योंकि उन लोगों को पसंद नहीं आया कि दलित समुदाय का युवक मूंछ रखे। वहीं पुलिस ने उत्पीड़न के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।