तेलंगाना में हुई भारी बारिश के बीच के लोगों ने कुछ अनोखा नजारा देखा। तेलंगाना के जगतियाल शहर के लोगों ने आसमान से मछलियों की बारिश का दावा किया है। ये घटना इस मौसम की एक दुर्लभ घटना है जो बहुत कम होती है। इसे एनिमल रेन के नाम से जाना जाता है। एनिमल रेन में पानी के छोटे-छोटे जलीय जन्तु जैसे मछली, मेढक, केकड़े बारिश के पानी के साथ गिरते हैं।

टीवी-9 की 2 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 29 दिसंबर को अमेरिका के टेक्सास में भी ऐसी ही बारिश हुई थी जिसमें आसमान से मछलियां गिरने का दावा किया गया था। ये घटना टेक्सरकाना शहर की है जहां एक बड़ा तूफान आया था इस तूफान के थमने के बाद यहां के लोगों ने देखा कि यहां की सड़कों पर मछलियां बिखरी पड़ी हैं। ये देखकर स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए। शहर का हर आदमी ये सोच रहा था कि इतनी सारी मछलियां एक साथ कैसे यहां पर पहुंच गईं?

तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया
उस समय शहर के लोगों ने ये नजारा अपने मोबाइल फोन में कैद किया लोगों ने इस घटना की वीडियो और तस्वीरें लेकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि अगर विज्ञान के नजरिए से देखें तो ऐसा संभव हो सकता है। लेकिन अमेरिका में इस घटना को लेकर लोगों में दो तरह की मान्यता थी एक धड़ा इस बात में यकीन कर रहा था कि साइंस के मुताबिक ऐसा हो सकता है लेकिन दूसरा धड़ा ये मानने को तैयार ही नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है।

एनिमल रेन पर क्या कहता है विज्ञान
नेशनल जियाग्राफी की रिपोर्ट के अनुसार, “एनिमल रेन होती है ये बिलकुल सत्य है। आसमान से जन्तुओं के गिरने की घटना तब होती है जब कोई चक्रवात या बड़ा तूफान जिसे बवंडर कहते हैं उसके आने से होता है। ये हवा का तेज झोंका होता है जो जलीय सतह पर चक्रवात के रूप में घूमता है और ऐसे में छोटे-छोटे जलीय जंतुओं को तालाबों, नदियों और समुद्र में से खींच लेता है। ये बवंडर जितना शक्तिशाली होगा उतना ही जलीय जन्तु इसमें खिंचते चले आते हैं। जब इस बवंडर में हवा का वेग कम होता है तब ये जीव इस चक्रवात से नीचे गिरने लगते हैं। “

फिश रैन तेलंगाना का मामला पहला नहीं है, जाने इतिहास
आसमान से मछलियों की बारिश का तेलंगाना में कोई पहला मामला नहीं है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं 29 दिसंबर 2021 को अमेरिका के टेक्सास में ऐसी मछलियों की बारिश हो चुकी है। टीवी-9 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले जलीय जन्तुओं की बारिश का पहला मामला रोमन प्रकृतिविद् प्‍लनी द एल्‍डर ने नोटिस की थी। उन्होंने दावा किया है कि साल 1794 में फ्रांस के लिली शहर में एक फ्रेंच सिपाही ने तूफान के दौरान बारिश के साथ आसमान से मेढक गिरते हुए देखे थे।