Noida Airport Trial Run: उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो का एक विमान नोएडा के जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर उतरा। यह लैंडिंग पूरी तरह से सफल रही है। विमान की लैंडिंग आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुई। अधिकारियों के अनुसार, आज की उड़ान में कोई यात्री नहीं था और केवल क्रू मेंबर्स ही सवार थे।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विमान के जरिये एयरपोर्ट का डाटा DGCA रिकॉर्ड करेगा। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि यह एक बेहद ही अहम प्रोजेक्ट था। आज विमान की लैंडिंग एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।

नोएडा एयरपोर्ट को बनाया जा रहा डिजिटल

नोएडा एयरपोर्ट को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इसमें इनडोर नेविगेशन, पैसेंजर फ्लोर मैनेजमेंट, स्मार्टफोन से चेक इन, बैगेज ड्रॉप और सभी चेकप्वाइंट पर डिजिटल प्रोसेसिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस एयरपोर्ट के स्टार्ट होने के बाद में यूपी देश का पह ला 5 इंटरनेशल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएग। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही यूपी के वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के टारगेट को भी बल मिलेगा।

ये भी पढ़ें: घने कोहरे और बारिश में भी हो सकेगी जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग

कब खुलेगा नोएडा एयरपोर्ट

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जाना वाले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का काम करीब पूरा ही हो चुका है। यह जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसी कड़ी में इंडिगों की फ्लाइट को नोएडा एयरपोर्ट पर उतारा गया है। अब यह अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइटों के लिए भी खुल जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास करीब तीन साल पहले साल 2021 में किया गया था। इसको रिकॉर्ड टाइम में बनाने का टारगेट रखा गया था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार से 40 साल के लिए कॉन्सेशन करार हुआ है। यह करीब 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी आर्ट को दिखाने की भी भरपूर कोशिश की गई है। इससे इंटरनेशनल यात्रियों को भारत को जानने और समझने की रुचि बढ़ेगी। सीएम योगी ने भी नोएडा एयरपोर्ट का लिया था जायजा…