उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में 18 से 21 अक्तूबर तक केवल हरित (ग्रीन) पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी। लेकिन राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्यों से भारी मात्रा में पटाखों की अवैध खेप लाए जाने और तस्करी की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पंद्रह दिनों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लाए गए लगभग 6,000 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं। ये बरामदगी बताती है कि प्रतिबंध के दौरान भी तस्करों ने पुलिस की निगरानी को चकमा देकर राजधानी में पटाखे पहुंचाने की कोशिशें बंद नहीं की हैं।

दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उच्चतम न्यायालय की ओर से दिल्ली में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रतिबंध लगने पर मोटी कमाई की लालच में कुछ लोगों ने पटाखों का अवैध भंडारण कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में पिछले दिनों छापामारी कर अब तक करीब 6000 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं।

अदालत द्वारा केवल हरित पटाखे को दी गई छूट

उधर, प्रशासकीय और नागरिक स्तर पर भी प्रश्न उठ रहे हैं कि 18-21 अक्तूबर के दौरान फोड़े जाने वाले पटाखे वास्तव में हरित होंगे या नहीं।यूनाइटेड रेजिडेंट्स आफ दिल्ली के महासचिव सौरभ गांधी ने कहा कि पहले भी खतरनाक पटाखे चोरी-छिपे बाजारों में बेचे जा रहे थे और उन्हें दिल्ली में लाया जा रहा था, इसलिए यह तय करना चुनौतीपूर्ण होगा कि अदालत द्वारा दी गई छूट के दौरान केवल हरित पटाखे ही इस्तेमाल होंगे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि हरित पटाखों की प्रमाणिकता और दुकानदारों की वैधता की सख्ती से जांच की जाए ताकि बाजार में मिलावट और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री रुके।

‘प्रधान, लेखपाल और राजस्व अधिकारी…’, इलाहाबाद हाई कोर्ट बोला- यूपी में सार्वजनिक भूमि से 90 दिनों में हटाएं जाएं कब्जे

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पुलिस हरित पटाखों की बिक्री और उपयोग से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेगी। अपराध शाखा के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि राजधानी में प्रतिबंधित पटाखों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि ज्योति नगर में छापामारी कर 21 वर्षीय विवेक को गिरफ्तार किया गया और उसके ठिकाने से 122 किलोग्राम पटाखा जब्त किया गया।

अब तक की बड़ी बरामदगी

एक अक्तूबर को नंद नगरी में छापामारी करीब 914 किलो पटाखा जब्त, तीन आरोपी पकड़े। दो अक्तूबर बिंदपुर के मटियाला गांव से एक मकान में छापामारी कर 693 किलो पटाखा बरामद किया गया और एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। तीन अक्तूबर को 1644 किलोग्राम पटाखे राजधानी के अलग-अलग इलाकों से जब्त किए गए और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पांच अक्तूबर को शाहदरा और द्वारका में छापामारी कर 1140 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए और छह आरोपियों को पकड़ा गया। छह अक्तूबर को छापामारी कर 309 पटाखे जब्त किए गए और दो आरोपियों को पकड़ा। 14 अक्तूबर को दिल्ली पुलिस पुलिस की अपराध शाखा ने दो स्थानों पर छापामारी कर 725 किलोग्राम पटाखा बरामद किया और दो आरोपियों को पकड़ा।