हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क पर दौड़ रही एक कार की डिक्की में पटाखे फूटने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। घटना का जो वीडिया सामने आया है उसमें चलती कार की डिक्की पर एक बॉक्स रखा है, जिसमें लगातार पटाखे फूट रहे हैं।

वीडियो में ब्लैक कलर की सेडान डीएलएफ फेज- III की ओर जाती नजर आ रही है। कार के पीछे चल रही एक दूसरी कार में बैठे शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना दिवाली की रात यानी सोमवार (24 अक्टूबर, 2022) की है। वीडियो वायरल होने के बाद उसे कई बार शेयर किया गया, जिसके बाद यूजर्स ने इस घटना की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से की।

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान नकुल, जतिन और कृष्णा के रूप में हुई है। दिवाली से पहले गुरुग्राम के जिला कलेक्टर और उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ग्रीन पटाखों के अलावा, अन्य सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

आधिकारिक आदेश में कहा गया कि यह प्रतिबंध पूरे गुरुग्राम जिले में लागू होगा और 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगा। उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के अनुसार, ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य सभी प्रकार के पटाखों का निर्माण, संचालन और बिक्री बैन की गई है और यह एनसीआर क्षेत्र सहित पूरे राज्य में प्रतिबंधित है। यह फैसला राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है।

जिला कलेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यादव के अनुसार, बोर्ड ने कहा है कि अक्टूबर से जनवरी के बीच राज्य में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिस कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है इसलिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है।