Delhi Fire: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश II (Delhi’s Grater Kailash) के ई ब्लॉक (E-Block) के सीनियर सिटीजन केयर होम (Senior Citizen Care Home) में आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को मौके से सुरक्षित निकाल लिया गया। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fir Service) ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
हादसे में 13 लोगों को बचाया गयाः Police
पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-II में रविवार सुबह एक वृद्धाश्रम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान हादसे में राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए 13 घायलों को बचा लिया गया। पुलिस ने कहा कि आग के बारे में एक पीसीआर कॉल सुबह करीब 5.30 बजे की गई और दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।
अंतरा केयर होम्स फॉर सीनियर्स (Antara Care Homes for Seniors) में लगी थी आग
डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा, ‘अंतरा केयर होम्स फॉर सीनियर्स’ में आग लगी थी। थाने के सभी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर केयर सेंटर की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां और एक कैट एंबुलेंस पहुंची। एक वरिष्ठ नागरिक को पीसीआर के माध्यम से मैक्स अस्पताल, साकेत में स्थानांतरित कर दिया गया है और 12 वरिष्ठों को ओखला के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
आग पर काबू पाया गया, Dead Body को शिनाख्त के लिए भेजा गया
पुलिस ने आगे बताया कि दो-तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की तो तीसरी मंजिल पर दो जले हुए शव मिले। पुलिस ने कहा कि मृतकों के शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एक अधिकारी ने बताया, “दोनों मृतक वरिष्ठ नागरिक हैं और हो सकता है कि वे धुएं के कारण फंस गए हों। मरने वालों में एक महिला है’ मौके पर क्राइम और मोबाइल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।