दिल्ली के न्यू अशोक विहार में एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार (17 मई 2022) की शाम अचानक लगी आग में एक शख्स की मौत हो गयी। आग लाग्ने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थीं। अटलांटिस बैंक्वेट हॉल के एक स्टाफ मेंबर को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर मुंडका आग मामले में दो सेक्शन ऑफिसर्स और एक लाइसेंस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, शाम को सूचना मिली की न्यू अशोक विहार में जीटी करनाल रोड पर स्थित अटलांटिस बैंकट हॉल में आग लग गई है। सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर 12 गाड़ियां भेजी गईं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना में फिलहाल अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता भी नहीं लग पाया है। इस हादसे पर फिलहाल आगे की जानकारी का इंतजार है।

नरेला में तीन दिन के अंदर 2 बार लगी आग: राजधानी में आग लगने का सिलसिला फिलहाल रुक नहीं रहा है। नरेला में सोमवार को जूता बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गयी थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। वहीं, इससे पहले नरेला इलाके की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार (14 मई) देर शाम आग लग गई थी। नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में आग दो मंजिला इमारत में फैल गई थी। दमकल विभाग का कहना था कि आग को समय रहते ही काबू कर लिया गया और किसी के हताहत होने सूचना नहीं है।

मुंडका मामले में NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के मुंडका में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर स्वत: संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने बयान में कहा कि उसने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, दूसरी ओर मुंडका आग मामले में दो सेक्शन ऑफिसर्स और एक लाइसेंस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा घटना की जांच के आदेश के बाद आया है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी, उसके पास एनओसी नहीं थी और किसी भी मंजिल पर आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था। इसके अलावा, इमारत में आग बुझाने के लिए कोई भी उपकरण नहीं था। गौरतलब है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार (13 मई 2022) शाम लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गयी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए करीब 150 लोगों को बचाया गया था। हादसे के वक्त करीब 250 लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने कंपनी के दो मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।