मध्य प्रदेश के भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर मंगलवार (13 जून, 2023) को 14 घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। कल दोपहर 4 बजे यहां भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद सेना, वायु सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों की दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जब आग बढ़ती गई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी।

भोपाल के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब स्थिति कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए सीआईएसएफ और सेना ने साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए काम किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शाम करीब चार बजे से भड़की इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग सतपुड़ा भवन की ऊपरी छठी मंजिल और छत तक फैल गई। आग को शहर में दूर तक देखा जा सकता था। प्रभावित इमारत प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि आग से कई विभागों के फर्नीचर और दस्तावेज नष्ट हो गए हैं।

आशीष सिंह ने कहा कि करीब 22 दमकल और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आग फैल गई क्योंकि इमारत में कई फाइलें जमा हैं और भारी धुएं के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सकते। वहीं, भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी और हवा के कारण अन्य मंजिलों तक फैल गई।

मुख्यमंत्री ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी भी बनाई है। इस कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएम अर्बन नीरज मंडलोई, पीएम पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह औक एडीजी फायर को शामिल किया गया है। जांच का पता लगाकर कमेटी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी। उधर, विपक्ष ने इस घटना के बाद राज्य सरकार पर हमला बोल दिया है और इसे एक साजिश करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण सुभाष यादव ने कहा कि आज प्रियंका गांधी ने जबलपुर में विजय शंखनाद रैली में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई, जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि ये आग के बहाने दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं है।