पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टोपसिया इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में मंगलवार दोपहर को आग भड़क उठी। इस घटना में 50 से 60 झोपड़ियां तबाह हो गईं। दमकल विभाग के मुताबिक, इस आग को बुझाने के लिए छह गाड़िया भेजी गईं। बताया गया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए पूरी मेहनत की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। कई लोगों ने इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।