Lulu Mall Namaj Issue In Hindi: रविवार (10 जुलाई) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। बुधवार से ही लुलु मॉल मीडिया की सुर्खियों में छा गया जिसके पीछे की वजह वहां का एक वायरल वीडियो है। इस वीडियो में कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन लोगों पर मॉल प्रबंधन में एफआईआर दर्ज करवा दी है। सुशांत गोल्फ सिटी में इन लोगों के खिलाफ धारा 153ए, 295ए और 341 सहित कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना को लेकर स्वामी चक्रपाणि का बयान आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल में ‘मॉल जिहाद’ हो रहा है। चक्रपाणि महाराज ने कहा, ‘ मैंने भी सुना लखनऊ में लुलु मॉल खुला है, जहां पर ‘मॉल जिहाद’ हो रहा है। इसका नाम भी कितना घटिया रखा है लुलु मॉल’। उन्होंने आगे कहा, ‘ये जरूर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है’
80 फीसदी मुस्लिम कर्मचारी और 20 फीसदी हिन्दू लड़कियांः चक्रपाणि महाराज
चक्रपाणि महाराज ने कहा उस मॉल के 80 फीसदी कर्मचारी मुस्लिम ही रखे गए हैं और 20 फीसदी लड़कियों को रखा है वो भी सिर्फ हिन्दू लड़कियों को रखा गया है? ये सब क्या है? वहां पर नमाज पढ़वाया जा रहा है। उसमें कोई हनुमान मंदिर है? शिव जी का मंदिर है? उसमें कोई हिन्दू जाएगा तो क्या सिर्फ पैसे ही देने जाएगा? ऐसी जिहादी मानसिकता वालों का बहिष्कार करना चाहिए।’
लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने दर्ज करवाई FIR
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने गुरुवार की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज करवाई। इस FIR में इस बात का आरोप है कि मॉल परिसर में बिना इजाजत के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी। जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करवाई गई तो वो लुलु मॉल का वीडियो ही निकला था। मॉल के अधिकारी ने बताया कि मॉल का कोई कर्मचारी नमाज पढ़ने वाले वीडियो में शामिल नहीं है जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।
वायरल वीडियो से हिंदू संगठनों में आक्रोश
वहीं सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें दो लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने की वीडियो का विरोध करते हुए हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने बताया, कल लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर हमने विरोध किया था जिस प्रकार से वहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी। कल मैंने प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ लुलु मॉल के प्रशासकों द्वारा मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस प्रार्थना पत्र के बावजूद कल भी वहां दो लोगों ने नमाज पढ़ी जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का सरासर उल्लंघन है। मैं लखनऊ जिला प्रसाशन से निवेदन करता हूं कि मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करे। आज शाम को मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर के वहां पर सुंदरकांड का पाठ और गायत्री मंत्र का जाप करूंगा।